Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कृषि मंत्री JP Dalal का दावा, BJP सरकार के 8 सालों में 5 गुणा बढ़ा कृषि बजट

भिवानी (कुलवीर दीवान) : भिवानी पहुँचे हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने 8 सालों में कृषि का बजट पाँच गुणा बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की सेवा करना और उनके लिए अच्छे से अच्छी नीतियाँ लागू करना है। बता दें कि कृषि मंत्री जेपी दलाल भिवानी में अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएँ सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने 3 से 5 मार्च तक PCCAI व DCCI के संयुक्त तत्वावधान में होनी वाली स्वर्गीय कैप्टन करण सिंह दलाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफ़ी का अनावरण भी किया।

इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में SC वर्ग के 600 किसानों को ट्रैक्टर ख़रीदने के लिए लकी ड्रा से 3-3 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे 50-52 किसानों को भिवानी में सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने दावा किया की केंद्र में मोदी ने और हरियाणा में मनोहर लाल ने 8 साल में कृषि का बजट पाँच गुणा बढ़ाया है।

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में गोवंश के लिए बजट 40 करोड़ रूपये से बढ़ा कर 400 करोड़ रुपये किया है। सभी बेसहारा गोवंश को गोशालाओं में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बजट में इस बार जलभराव व सेम से निजात पाने के लिए 1200 करोड़ रूपये मंज़ूर हुए हैं। जेपी दलाल ने कहा की पिछले साल प्रदेश में जलभराव से 25 हज़ार एकड़ ज़मीन को सुधार कर कृषि योग्य बनाया और इस साल ये 50 हज़ार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास किसानों की सेवा कर उनके लिए अच्छे से अच्छी नीतियाँ बनाना है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा के बजट को केंद्र की तरह कृषि व किसानों के लिए बेहतर बताया है। साथ ही दावा किया है कि हरियाणा किसान हित में सबसे बेहतर काम करने वाला पहला प्रदेश है।

Exit mobile version