विज्ञापन

Madhya Pradesh के शिवपुरी में Air Force का लड़ाकू विमान क्रैश… बचाव कार्य जारी, देखें Video

Air Force fighter plane crashes ; नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार को क्रैश हो गया। इस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। वहीं दोनों पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया, और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।   #WATCH | Madhya.

Air Force fighter plane crashes ; नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान गुरुवार को क्रैश हो गया। इस दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। वहीं दोनों पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया, और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

 

पुलिस और वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा शिवपुरी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि विमान तकनीकी कारणों के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जानकारी के अनुसार मिराज 2000 ट्रेनर विमान क्रैश हो गई है।

घटना के बाद की स्थिति

वायुसेना और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया और घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। इस दुर्घटना के बाद वायुसेना के अधिकारी पायलट के साथ मिलकर पूरी घटना की जानकारी जुटा रहे हैं। मिराज 2000 का यह हादसा वायुसेना के लिए चिंताजनक है, लेकिन पायलट की सुरक्षित निकासी ने राहत दी है। अब सभी की निगाहें कोर्ट ऑफ इंक्वायरी पर हैं, जो इस घटना के कारणों का पता लगाएगी।

Latest News