Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेटे को तेलंगाना का CM बनाना और बेटी को जेल जाने से बचाना बस इसी में उलझे हैं KCR…अमित शाह ने साधा निशाना

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने अपने पिछले 10 साल के शासनकाल में कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया, बल्कि केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि अपने बेटे के.टी. रामाराव को राज्य का मुख्यमंत्री कैसे बनाया जाए और बेटी को जेल जाने से कैसे बचाया जाए।

 

अमित शाह ने कहा ‘उनका (केसीआर का) कविता को जेल जाने से बचाने और बेटे के टी रामाराव को मुख्यमंत्री बनाने के सिवाय कोई और लक्ष्य नहीं है…’ दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र में के. कविता के नाम का जिक्र है। शाह ने यहां जनसभा में आरोप लगाया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने आदिवासियों के लिए डबल बेडरूम आवास जैसे चुनावी वादे पूरे नहीं किए।

 

अमित शाह ने तेलंगाना एक जनसभा में राव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कोई सिद्धांत हैं, तो वह उनके बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि जब तेलंगाना का गठन (2014 में) हुआ था, तब 400 करोड़ रुपए का राजस्व अधिशेष था, लेकिन अब राज्य पर 7.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा विचारधारा के आधार पर काम करती है।

Exit mobile version