Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लिफ्ट में 3 घंटे फंसा रहा 8 साल का मासूम, घबराने की बजाय बैठ कर किया होमवर्क और हनुमान चालीस का पाठ

फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित ओमेक्स हाइट इमारत में आठ साल का बच्चा करीब 3 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. बच्चा 19 अगस्त की शाम को पांचवीं मंजिल से पहली मंजिल पर ट्यूशन पढ़ने के लिए लिफ्ट से जा रहा था. दूसरी मंजिल पर आकर लिफ्ट बंद हो गई । बच्चे गर्वित ने कई बार इमरजेंसी बटन दबाया और चिल्लाकर मदद भी मांगी । बच्चे के मुताबिक जब कोई मदद नहीं मिली तो उसने हनुमान चालीसा याद करी और उसे एक आईडीया आया । वह 8 साल का बच्चा लिफ्ट के अंदर ही बैठकर अपना होमवर्क करने लगा ।

वही ओमेक्स हाइट के मेंटेनेंस के स्टेट ऑफिसर सुधीर शर्मा लापरवाही के आरोपों को नकार रहे हैं । उनके मुताबिक वो समय-समय पर सोसाइटी की सभी लिफ्टों को चेक करवाते रहते हैं और इस लिफ्ट को भी उन्होंने पिछले महीने ही चेक करवाया था । लेकिन सोसाइटी में से किसी को भी पता ही नहीं चला कि इस लिफ्ट के अंदर कोई बच्चा पिछले 3 घंटों से फंसा हुआ है जैसे ही उन्हें इस बात की भनक लगी कि बच्चा लिफ्ट के अंदर फंसा हुआ है कुछ ही मिनटों में उन्होंने बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाल दिया

बच्चे की मां के मुताबिक उस दिन उनकी तबीयत खराब थी जिसकी वजह से उसने बेटे को पड़ोस में ही ट्यूशन जाने के लिए कहा लेकिन उसने बेटे से मना किया था कि लिफ्ट पर लिफ्ट से ना जाए लेकिन बच्चा लिफ्ट से चला गया । कई घंटे बाद जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तलाश शुरू की । बाद में अचानक उन्होंने लिफ्ट में उसकी तलाश शुरू की तो पता चला की लिफ्ट तो शाम 5:00 बजे से ही बंद है । इसके बाद उन्होंने लिफ्ट को खटखटाकर आवाज लगानी शुरू की तो अंदर से बच्चे की आवाज आई । तब जाकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

Exit mobile version