Andhra Pradesh Train Accident- ट्रेन के कोच काटकर लोगों को निकाला बाहर, अब तक 13 की मौत…इस कारण हुआ रेल हादसा

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Train Accident) में रविवार देर शाम को हुए रेल हादसे में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 लोग घायल हुए हैं। बचाव और राहत का कार्य जारी है। हादसा कितना दर्दनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh Train Accident) में रविवार देर शाम को हुए रेल हादसे में अब तक कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 50 लोग घायल हुए हैं। बचाव और राहत का कार्य जारी है। हादसा कितना दर्दनाक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन को कोच काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।

पलासा पैसेंजर ट्रेन ने पीछे से मारी टक्कर

पूर्वी तटीय रेलवे (ECR) के अधिकारियों ने रेल हादसे का कारण बताते हुए कहा कि रविवार शाम करीब 7 बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। ECR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बिस्वजीत साहू ने रविवार रात कहा था कि हादसे में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं। हालांकि, पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई। विजयनगरम की कलेक्टर एस नागलक्ष्मी से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

कोच काटकर निकाला लोगों को बाहर

दुर्घनटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आई हैं दिख रहा है कि अंधेरे के चलते रेस्क्यू में दिक्कत आई। ट्रेन के कोचों को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।

मुआवजे की घोषणा

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रेड्डी ने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। ईसीआर ने हादसे से जुड़ी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित की हैं।

- विज्ञापन -

Latest News