नेशनल डेस्क: आजकल लोग सोशल मीडिया साइट पर ज्यादा समय बिता रहे हैं, ऐसे में उनके कई तरह के ऑफर भी मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर आजकल कई तरह के ऑफरर्स आ रहे हैं जिससे आप किसी बड़े धोखे का शिकार हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ रीति के साथ। रीति को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था- हम आपके साथ कोलैबरेशन करना चाहते हैं।
ऑफर देने वाले अकाउंट का दावा था कि वो चश्मे बनाने वाले ब्रांड के लिए काम कर रहा है। मैसेज में यह भी कहा गया कि ब्रांड के प्रचार प्रसार के लिए एंबेसडर के तौर पर रीति को चुना गया है। इस काम के लिए कंपनी की तरफ से फ्री प्रोडक्ट्स देने की बात भी कही गई। बात आगे बढ़ाने के लिए रीति से कुछ चीजें करने को कही गईं। अब ऑफर किसी को आए और वो इंकार कर दे ऐसा कैसे हो सकता है। रीति ने सोचा कि चलो फ्री में सामान भी मिल रहा है और कमाई भी हो रही है। पहले तो रीति काफी खुशी थी लेकिन अचानक उसे साइबर स्कैम की घटनाएं याद आईं तो वह अलर्ट हो गई।
सबसे पहले रीति उस इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल पर गई, जिसकी तरफ से मैसेज आया था. अकाउंट ठीक ठाक ही लग रहा था, मानो कोई भी उसे असली मान ले। इसके बाद प्रोफाइल से की पोस्ट खोली गई और पढ़े गए लोगों के कमेंट, जिनमें कई तरह की बातें लिखी थीं। कई यूजर्स ने कमेंट में बताया कि ये प्रोफाइल अमेरिकन सनग्लास कंपनी होने का दावा कर रही है, लेकिन ये अकाउंट रशिया से जुड़ा मालूम होता है।
साथ ही ये भी कहा गया कि इस अकाउंट का यूजरनेम कुल चार बार बदला गया है। जाहिर है कोई असली कंपनी ऐसा काम नहीं करेगी। रीति ने दिमाग लगाया और उसे समझने में देर नहीं लगी कि उसके साथ कोई बड़ा फ्रॉड होने जा रहा है और उसने कंपनी द्वारा मांगी गई कोई भी डिटेल नहीं दी।
आज के टाइम में लोग बिना किसी फॉर्मैलिटी के रील्स बनाकर पैसे कमा रहे हैं। इसी के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कमाई करवाने वाले मैसेज और स्कैमर दोनों की संख्या में इजाफा हुआ है। यूजर्स को किसी न किसी बहाने पैसे कमाने का ऑफर दिया जाता है, इसके लिए आपसे आपका गूगल पे/पेटीएम/फोनपे स्कैनर (QR कोड) या अकाउंट नंबर मांगा जाएगा या फिर कोई कोड कन्फर्म करने को बोला जाएगा। आखिर में आपसे OTP या कोई डिटेल मांगी जाएगी लेकिन अगर थोड़ा अलर्ट रहा जाए तो इन चीजों से बचा जा सकता है।