अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ के अमृतसर स्थित लाहोरी गेट कार्यलय में प्रधानमंत्री मोदी के 109वें मन की बात एपिसोड का लाइव प्रसारण देखा। इस कार्यक्र म की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता तलविंदर बिल्ला ने की। इस कार्यक्र म में जिला उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह शंटी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत मेहरा पिंकी व अन्य मौजूद रहे। तरु ण चुघ ने कार्यकर्त्ताओ को अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित करते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्र म में देश के कोने-कोने में राष्ट्र के विकास के लिए भूमिका निभाने वाले नायकों की चर्चा की गई।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया है। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई, दिवाली मनाई। इस दौरान देश ने सामूहिकता की शक्ति देखी, जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों का भी बहुत बड़ा आधार है। चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्र म में महिला शक्ति पर बात करते हुए कहा कि देश में इस बार 26 जनवरी की परेड बहुत ही अद्भुत रही,लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में महिला सशिक्तकरण को देखकर हुई, जब कर्तव्य पथ पर, केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कदमताल शुरू किया तो सभी गर्व से भर उठे।
चुघ ने कहा कि ऐसे अनेकों देशवासियों को पद्म सम्मान दिया गया है, जिन्होंने, जमीन से जुड़कर समाज में बड़े- बड़े बदलाव लाने का काम किया है। इस कार्यक्र म में राजेश मेहता, रोमी चोपड़ा, शिव कुमार शर्मा, काका प्रधान, सुभाष जी, अमीर चंद सोढ़ी, जय गिल, सुनिल सहगल, मंजीत चंडोक, शंकरलाल, अरुण खन्ना, संजीव खन्ना, अमरेश कपूरिया, संजीव वोहरा, भजन लाल वाधवा, जसपाल भी मौजूद रहे।