नई दिल्ली : बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर काफी चर्चा चल रही थी। लेकिन अब लगता है कि उनकी शादी की चर्चा पर विराम लगने जा रहा है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस से बात करते हुए ऐलान किया है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि कथावाचक जया किशोरी के साथ उनकी शादी की काफी चर्चा चल रही थी।
शादी के बंदन में बंधे मंत्री Meet Hayer, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
बता दें कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों महाराष्ट्र में दरबार लगाए हुए हैं, जहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उनसे शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है कि वह बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं।
बड़ी वारदात: घर में घुस जिम मालिक की गोली मार कर हत्या
धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो में कहा कि शादी के लड्डू जिसने नहीं खाए वो भी रो रहा है और जिसने खाए वो भी रो रहा है। ये तो हंसी की बात है। माता पिता और गुरूजी की आज्ञा से हम बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह कब और किससे शादी करने जा रहे हैं। लेकिन इतना जरूर कहा कि जल्द ही वह शादी करेंगे।