बागेश्वर पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने सनातन धर्म को लेकर एक पुस्तक लिखी है जिसके जरिए सनातन धर्म के तमाम आयामों को विस्तार पूर्वक समझाया गया है। ‘सनातन धर्म क्या है’ नाम से लिखी गई इस पुस्तक में धीरेंद्र शास्त्री जी ने हिंदू धर्म के तमाम आयामों को कवर किया है और इस पुस्तक के जरिए धीरेंद्र शास्त्री जी ने सनातन धर्म की विस्तार पूर्वक व्याख्या की है कि आखिर इस धर्म के मूल में क्या है।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से इस पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के संत चिन्मयानन्द जी, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, सांसद मनोज तिवारी व नीलकांत बक्शी मौजूद रहे।