Bahraich : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल पहचान देने के लिए ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी’ कार्ड बनवाने की दिशा में कुछ भी नहीं करने वाले बहराइच के 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिये शासन को पत्र लिखा गया है। साथ ही, प्रशासन ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के 24 विद्यालयों को भी मान्यता रद्द किये जाने का नोटिस दिया है। जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने रविवार को संवाददाताओं से बताया, अपार आईडी बनाने के अभियान के लिए जिले के सभी मदरसों को पत्र और दूरभाष के जरिए बार-बार सूचित किया जा रहा था मगर जिले में 301 मान्यता प्राप्त मदरसों में से 90 मदरसों में अभी तक अपार आईडी बनवाने का काम शुरू ही नहीं हुआा है। ऐसे में कोई भी कदम नहीं उठाने वाले इन मदरसों की मान्यता रद्द करने के सम्बन्ध में शासन को पत्र लिखा गया है।’’ अपार आईडी बनवाने को लेकर राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी गंभीर रूख अख्तियार किया है। जिले में संचालित कुल 306 विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों के अपार आईडी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपार आईडी के लिए सरकार के सख्त निर्देश हैं
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने रविवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘अपार आईडी के लिए सरकार के सख्त निर्देश हैं। इसके बाद भी कुछ विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं। इनमें से 24 ऐसे विद्यालय हैं जिन्होने एक भी विद्यार्थी की अपार आईडी नहीं बनवायी है। ऐसे दो दर्जन विद्यालयों के मान्यता रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।’’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा मंत्रलय ने विद्यार्थियों को डिजिटल पहचान देने एवं उनके सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों को एक स्थान पर सहेजने के लिए अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी कार्ड बनवाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्ड के जरिये छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेजों को डिजिटली एक जगह रखने की सुविधा मिलती है।