Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईटानगर में बंद से जनजीवन हुआ प्रभावित, Internet सेवाएं बंद

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के पेपर लीक मामले में कुछ व्यक्तियों और कुछ संगठनों की ओर से 72 घंटे के बंद के कारण बुधवार को ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान दुकानें, बाजार और प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे। सभी शिक्षण संस्थान, बैंक और डाकघर बंद रहे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस और मजिस्ट्रेटों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन सड़कों से नदारद थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजधानी क्षेत्र के किसी भी हिस्से से अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने निवारक उपायों के तहत राज्य के सिविल सचिवालय और विधानसभा सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की है।

बंद को ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ घोषित करने के अलावा, ईटानगर कैपिटल कॉम्प्लेक्स, तालो पोटोम के जिला मजिस्ट्रेट ने राजधानी क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। राज्य सरकार ने किसी भी गंभीर कानून व्यवस्था की समस्या को रोकने के लिए राजधानी और पापुम पारे (ग्रामीण) जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम अधिनियम), 2014 के प्रावधानों के तहत एक्टिविस्ट सोल डोडम, ताव पॉल और 12 अन्य को गिरफ्तार किया था। ईटानगर पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और लोकसेवक से मारपीट करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version