भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा में नगर परिषद ने मंगलवार को शहर के आठ व्यावसायिक परिसरों के बेसमेंट सीज कर दिए जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी पवन नवल की अगुवाई में आज नगर परिषद के पास गांधीनगर रेलवे फाटक क्षेत्र के आठ कांपलेक्सो के बेसमेंटों को सीज कर दिया। इस कार्रवाई से बेसमेंट में चलने वाली दुकानों के मालिकों में हड़कंप मचा। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के ही पार्षद राजेश सिसोदिया ने अवैध रूप से बेसमेंट में चल रही दुकानों के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका लगाई हुई है वही इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने परिषद के बाहर भूख हड़ताल भी की थी। यह भी उल्लेखनीय है कि नक्शे में बेसमेंटों को पार्किंग स्थल दिखाया गया है लेकिन यहां दुकान बना कर उन्हें बेच दी गई है किराए पर चला दी गई है जिसके चलते पार्किंग की समस्या खड़ी हो गई और यातायात भी प्रभावित होता है।