हो जाएं सावधान ! भारत में लगातार पैर पसार रहा है ये खतरनाक वायरस

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 231 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल.

नई दिल्लीः भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 231 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,293 पर स्थिर है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,075 हो गए हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः हाईवे पर एक साथ टकराए 158 वाहन, कई लोगों की हुई मौत, 25 घायल

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,551 हो गई है। वहीं, देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: पुल से नीचे गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की…

- विज्ञापन -

Latest News