Big Breaking : राजस्थान में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का UAV जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वायुसेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची।

जैसलमेर : जैसलमेर के पिथला-जाजिया गांव में गुरुवार सुबह एक मानव रहित टोही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वायुसेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। इस विमान का इस्तेमाल आसमान में जासूसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है।

भारतीय वायु सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक वायुसेना का एक टोही विमान गुरुवार सुबह सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उड़ान भरा था। कुछ तकनीकी खराबी के कारण विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आबादी क्षेत्र से दूर रेतीले तटों पर जा गिरा. विमान मानवरहित होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

- विज्ञापन -

Latest News