- विज्ञापन -

गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, 5 गिरफ्तार

गांधीनगर: गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है। दिल्ली-गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी अंतरराष्ट्रीय.

- विज्ञापन -

गांधीनगर: गुजरात के अंकलेश्वर में अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोदाम से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपये है। दिल्ली-गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी दो बड़ी खेप 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान दिल्ली से जब्त की गई थी।पुलिस ने बताया कि अब तक इस सिंडिकेट की कुल 1289 किलो ड्रग्स जब्त की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 13 हजार करोड़ रुपये है। इस सिंडिकेट से जुड़े कुल 12 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 7 को दिल्ली में पिछली 2 छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया था।

दुबई से संचालित इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की पहचान वीरेंद्र बसोया के रूप में हुई है। दुबई में उसके कई कारोबार हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, पूरे देश में आज तक इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन कभी जब्त नहीं की गई। पिछले 12 दिनों में हुई ये 3 छापेमारी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

- विज्ञापन -

Latest News