दिल्लीवालों के लिए बड़ी खबर, 3 दिन तक लग सकता है जाम…पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नेशनल डेस्क: जी-20 ( G20 summit) की शानदार सफलता के बाद भारत में पहली बार पी-20 सम्मेलन (P-20 summit) का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘यशोभूमि’ में इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मलेल में हिस्सा लेने G20-20 देशों के अलावा अन्य देशों के भी सांसद और प्रतिनिधि हिस्सा.

नेशनल डेस्क: जी-20 ( G20 summit) की शानदार सफलता के बाद भारत में पहली बार पी-20 सम्मेलन (P-20 summit) का आयोजन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ‘यशोभूमि’ में इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस सम्मलेल में हिस्सा लेने G20-20 देशों के अलावा अन्य देशों के भी सांसद और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह P-20 समिट का यह नौवां संस्करण है।

 

27 से अधिक देशों के जनप्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक में व्यवधान आ सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, इसमें बताया है कि अकबर रोड, सरदार पटेल मार्ग से धौलाकुआं फ्लाईओवर, महराम नगर एरिया में रूट डायवर्जन किया जा सकता है। यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से रात में 10 बजे तक रहेगा। इससे दिल्लीवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

इन रास्तों से जरा बचके

जीकेपीओ- अकबर रोड
सरदार पटेल मार्ग- धौलाकुआं फ्लाईओवर
परेड रोड-मेहराम नगर
पालम फ्लाईओवर- रोड नंबर 201 सेक्टर एक
रोड नंबर 210-यूईआर धूलशिरास चौक
पंचशील मार्ग-तीन मूर्ति मार्ग
उलान बातर रोड-एनएच 48
द्वारका अप्रोच रोड- पालम फ्लाईओवर
रोड नंबर 224-रोड नंबर210

दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली वासियों से सहयोग की अपील की है। दिल्ली पुलिस ने लोगों से भरसक सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कहा है कि इससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी। इसी प्रकार उन्हें अपने गंतव्य पर जाने के लिए नियत समय से पहले निकलने के साथ ही देर से पहुंचने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसमें बताया है कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगने की संभावना है। दिल्ली पुलिस वाहन चालकों को पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की हिदायत दी है।

 

यहां ठहरेंगे मेहमान
दिल्ली पुलिस के मुताबिक विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था लीला पैलेस, नेताजी नगर, ताजमहल होटल, मानसिंह रोड, आईटीसी मौर्या होटल, एसपी मार्ग, ताज पैलेस, एसपी मार्ग, रोजेट हाउस, एयरोसिटी, जेडब्ल्यू मैरियट होटल आदि में की गई है। 12 अक्तूबर की सुबह ये प्रतिनिधि निकलेंगे और शाम तक वापस लौटेंगे। इसी तरह 13 अक्तूबर को उनका आवागमन होगा, वहीं देर शाम संसद भवन जाएंगे और रात में भोजन के बाद वापस लौटेंगे। वहीं 14 अक्तूबर को फिर यशोभूमि द्वारका जाएंगे और दोपहर तक लौटेंगे, वहीं शाम को वतन वापसी के लिए ये सभी मेहमान एयरपोर्ट जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News