दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साज़िश रच रही भाजपा: आप

आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि फर्जी आरोपों और झूठे केसों के साथ भाजपा दिल्ली सरकार की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साज़िश रच रही है। आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि फर्जी आरोपों और झूठे केसों के साथ भाजपा दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साज़िश रच रही है। जांच के नाम पर भाजपा चाहती है कि अस्पताल के एमएस काम करने से डर जाए, मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर टेस्ट लिखने से डरे, स्वास्थ्य विभाग के अफ़सर दवाइयाँ ख़रीदने से डरें।

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) ने कहा कि फर्जी आरोपों और झूठे केसों के साथ भाजपा दिल्ली सरकार की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साज़िश रच रही है। आप की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि फर्जी आरोपों और झूठे केसों के साथ भाजपा दिल्ली सरकार की वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य व्यवस्था को ठप करने की साज़िश रच रही है। जांच के नाम पर भाजपा चाहती है कि अस्पताल के एमएस काम करने से डर जाए, मोहल्ला क्लिनिक में डॉक्टर टेस्ट लिखने से डरे, स्वास्थ्य विभाग के अफ़सर दवाइयाँ ख़रीदने से डरें।


उन्होंने कहा कि इन फर्जी जाँचों के कारण मोहल्ला क्लिनिक-अस्पताल में दवाइयाँ नहीं होंगी,अस्पतालों में सर्जरी का सामान नहीं होगा, टेस्ट की व्यवस्था नहीं होगी, यही भाजपा की साज़िश है। भाजपा न तो अपने किसी राज्य में न ही केंद्र सरकार में अच्छे अस्पताल दे पाई लेकिन अब दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को ख़त्म करने की साज़िश रच रही है। उन्होंने कहा कि, जिन लोगों ने आयुष्मान भारत में 18 लाख फ़र्जी नामों पर उँगली नहीं उठाई वह आज संयुक्त राष्ट्र सहित पूरे विश्व में विख्यात मोहल्ला क्लीनिक मॉडल पर सवाल उठा रहे है। भाजपा कितने भी प्रयास कर ले पर दिल्ली की जनता जानती है अरविंद केजरीवाल ने उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाने का काम किया है।

आप नेता ने कहा कि आज देश में रहने वाले किसी भी आदमी से सरकार अस्पताल और सरकारी डिस्पेंसरी के बारे में पूछा जाए तो लोग एक स्वर में जबाव देते है कि, सरकारी अस्पताल यानी टूटी-फूटी इमारत, एक ऐसी जगह जहां न डॉक्टर होते है न इलाज होता है। पूरे देश में सरकारी अस्पताल और डिस्पेंसरी की व्यवस्था चरमराई हुई है। यही कारण है कि देश भर में लोग सरकारी अस्पताल में न जाकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना पसंद करते है। सुश्री आतिशी ने कहा कि नौ साल पहले जब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो पहली बार सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों से बेहतर बनाने की बात हुई।

पहली बार देश के इतिहास में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को निजी अस्पतालों से बेहतर बनाने की बात हुई। उन्होंने कहा दिल्ली की जनता बेबकूफ़ नहीं है। उन्हें पता है अगर एक आदमी ने उनकी ज़िंदगी को बेहतर करने का काम किया है तो वह आदमी अरविंद केजरीवाल है। उनकी सरकार भाजपा की हर साज़िश के बाबजूद दिल्ली की जनता के लिए काम करती रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News