विज्ञापन

हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा से संबंधित धोखाधड़ी मामले से BJP का नहीं कोई लेनादेना : Basavaraj Bommai

मंगलुरुः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा से संबंधित विधानसभा सीट धोखाधड़ी मामले से भाजपा का कोई संबंध नहीं है और पार्टी अपने नाम का दुरुपयोग करने वाले ऐसे तत्वों पर गंभीरता से विचार करेगी। बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा कि जांच के बाद सच्चाई.

मंगलुरुः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिंदुत्व कार्यकर्ता चैत्र कुंडपुरा से संबंधित विधानसभा सीट धोखाधड़ी मामले से भाजपा का कोई संबंध नहीं है और पार्टी अपने नाम का दुरुपयोग करने वाले ऐसे तत्वों पर गंभीरता से विचार करेगी। बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी और मामले में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

चैत्र कुंडपुरा के इस बयान पर कि मामले में शामिल प्रमुख नेताओं के नाम उजागर किए जाएंगे, बोम्मई ने कहा, कि नाम सामने आने दीजिए। जांच शुरू हो गई है और इसमें शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में जनता दल (सेक्युलर) के साथ प्रस्तावित समझौते पर बोम्मई ने कहा कि सीट बंटवारे पर चर्चा प्रारंभिक चरण में है और वरिष्ठ नेता बातचीत करके उचित निर्णय लेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा कर्नाटक में ज्यादा से ज्यादा सीटें पाने की इच्छुक है। राज्य में सूखे की स्थिति से संबंधित एक सवाल के जवाब में बोम्मई ने कहा कि सरकार को कमजोर मानसून के कारण किसानों की फसल को हुए नुकसान का मुआवजा देने के लिए तुरंत कदम उठाना चाहिए।

Latest News