पुणोः महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास बृहस्पतिवार को तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई और 9 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना पुणो से लगभग 240 किलोमीटर दूर स्थित कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में पुईखाड़ी गांव के पास देर रात करीब दो बजे उस वक्त हुई, जब स्लीपर कोच बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई जा रही थी।
करवीर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, कि ‘हमें मिली जानकारी के अनुसार, बस के चालक के कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर पुईखाड़ी के पास मुड़ने की कोशिश की, उसी दौरान बस पलट गई।’’ सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने कहा, कि ‘एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’