पूर्व MLA Deep Malhotra के घर फायरिंग का मामला सुलझा, 2 शूटर गिरफ़्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग में एक व्यापारी व पंजाब के अकाली दल से पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर गोलियाँ चलने के मामले को 72 घंटे में सुलझा लिया। स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने कहा कि इस मामले में दो शूटरों को गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग में एक व्यापारी व पंजाब के अकाली दल से पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर गोलियाँ चलने के मामले को 72 घंटे में सुलझा लिया। स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने कहा कि इस मामले में दो शूटरों को गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों शूटर हरियाणा के रहने वाले है। इन दोनों बदमाशों के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए है।

रविंद्र यादव ने कहा कि इन दोनों को अपने गैंग में शामिल करने के लिए यह काम करने के लिए कहा गया था। गैंग द्वारा पूरी प्लानिंग करते हुए इन दोनों को बंदूक़ व कारतूस उपल्बध करवाए गए, जिसके बाद इन दोनों ने फ़ायरिंग की। आपको बता दें कि इन अकाली दल के पूर्व विधायक पर पंजाब में भी घर के बाहर फ़ायरिंग की गई थी।

- विज्ञापन -

Latest News