नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एक निजी कंपनी वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज के पूर्व सीएमडी राजिंदर कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीआई ने एक बयान में कहा कअब तक लगभग 19 स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान, 38.38 करोड़ रुपये की नकदी, एफडीआर, बैंक लॉकरों की चाबियां और विभिन्न बैंकों में खातों का विवरण आरोपियों के परिसरों से बरामद किया गया।