चीन में रहस्यमयी बीमारी को लेकर एक्शन मोड में केंद्र, राज्य सरकारों की जारी किए निर्देश

नेशनल डेस्क: चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों पर भारत भी नजर बनाए हुए हैं और एक्शन मोड पर है। केंद्र ने रविवार को राज्य सरकारों से सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने को कहा है। दरअसल चीन में बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से बढ़ रहा है ,.

नेशनल डेस्क: चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों पर भारत भी नजर बनाए हुए हैं और एक्शन मोड पर है। केंद्र ने रविवार को राज्य सरकारों से सार्वजनिक स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने को कहा है। दरअसल चीन में बच्चों में रहस्यमयी निमोनिया तेजी से बढ़ रहा है , ऐसे में भारत ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कोरोना जैसी गाइडलाइन्स का पालन करने की सलाह दी है। हालांकि साथ ही कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है। अस्पताल में आ रहे मरीजों के इलाज पर पूरी निगरानी रखी जाए। बस नियमों का पालन करते रहें। सरकार ने यह भी कहा है कि अभी देश में अलर्ट जैसी स्थिति नहीं है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 नवंबर को एक बयान में कहा कि हम चीन में फैल रही नई श्वसन बीमारी के खतरे को देखते हुए देश के सभी हिस्सों में बारीकी से नजर रख रहे हैं।

 

हालांकि सरकार ने मामले में किसी तरह के अलर्ट या चेतावनी देने से साफ इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन covid-19 जैसे नियमों का पालन करें। सांस संबंधी बीमारी में वृद्धि मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे सामान्य कारणों से होती है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी नोट में कहा गया कि हम सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को इस बीमारी से निपटने के लिए अस्पतालों की तैयारी उपायों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह देते हैं। सभी राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ‘कोरोना काल की तरह दिशानिर्देशों का पालन करें। जिला और राज्य निगरानी के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों की बारीकी से निगरानी की जाएगी।

 

चीन में बच्चे बन रहे शिकार

चीन में यह रहस्मयी निमोनिया स्कूली बच्चों को अपना शिकार बना रहा है जिसके चलते चीन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और बच्चों को घरों से बाहर निकालने से मनाही की गई है। बीजिंग समेत चीन के उत्तरी हिस्से में बच्चे बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इस रहस्यमयी निमोनिया के लक्षणों की बात करें तो इसमें बच्चों को बिना खांसी के तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन हो रही है। एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरल और एंटीफंगल दवाओं की मदद से निमोनिया का इलाज किया जा सकता है। लेकिन, इस बीमारी में बच्चों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा। WHO भी चीन में फैल रही इस बीमारी पर चेतावनी जारी कर चुका है।

- विज्ञापन -

Latest News