रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राज्य के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण किया। जनसपंर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 141 करोड़ रुपये की लागत से बने राज्य के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कबीरधाम जिले में राज्य के सबसे बड़े और पहले गन्ना आधारित एथेनॉल संयंत्र की स्थापना की है। एथनॉल संयंत्र का निर्माण भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की 35 एकड़ भूमि पर किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस संयंत्र की स्थापना सरकारी निजी भागीदारी(पीपीपी) मॉडल के जरिए की गई है।अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ ही अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में 26 जिलों में 6080 करोड़ रुपये की लागत के 7300 कार्यों का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 2668 करोड़ रुपये की लागत के 3978 कार्यों का लोकार्पण, 2805 करोड़ रुपये की लागत के 2692 कार्यों का भूमिपूजन और 606 करोड़ रुपये की लागत के 630 कार्यों का शिलान्यास किया गया।