विज्ञापन

CM भजनलाल ने हादसे में झालावाड़ जिले के 13 लोगों की मौत पर जताया गहरा दुख

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मध्यप्रदेश के पीपलोदी रोड में हुई सड़क दुर्घटना में झालावाड़ जिले के 13 लोगों की मौत हो जाने पर गहरा दुख जताया है।शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा मध्यप्रदेश के पीपलोदी रोड में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में झालावाड़ जिले के 13 नागरिकों की मृत्यु का दु:खद समाचार.

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मध्यप्रदेश के पीपलोदी रोड में हुई सड़क दुर्घटना में झालावाड़ जिले के 13 लोगों की मौत हो जाने पर गहरा दुख जताया है।
शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा मध्यप्रदेश के पीपलोदी रोड में हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में झालावाड़ जिले के 13 नागरिकों की मृत्यु का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के उच्च अधिकारियों को मध्यप्रदेश के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने एवं घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा इस हादसे में घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की।

Latest News