दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि अभी तक पंजाब का सारा पैसा कुछ परिवार लूट लेते थे। जनता बेबस थी। जब से आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार आयी है, तेज़ी से व्यवस्था बदलने लगी है। 75 साल से इन लोगों ने लूटा है। समय लगेगा। लेकिन सब ठीक करेंगे।