रेल किराए में बुजुर्गों को छूट के लिए CM केजरीवाल ने PM को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेलवे में बुजुर्गों को छूट देने के लिए एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है और उस पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना भी साधा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में लिखा कि बुजुर्गो की छूट खत्म करना बेहद.

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेलवे में बुजुर्गों को छूट देने के लिए एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है और उस पत्र के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना भी साधा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखे पत्र में लिखा कि बुजुर्गो की छूट खत्म करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि बिना बुजुर्गों के आशीर्वाद के देश तरक्की नहीं कर सकता।

रेलवे किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को खत्म किए काफी समय हो चुका है, ऐसे में फिर से वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग जोर पकड़ रही है। अब खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले को लेकर पीएम को पत्र लिखा है। दिल्ली सीएम अपने पत्र में पीएम से अपील है कि इसे फिर से बहाल करें। हम फ्री में बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराते हैं। 1600 करोड़ की बचत के लिए बुजुर्गों की छूट खत्म करना गलत है। केजरीवाल ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली सरकार अपने बजट में से 50 करोड़ खर्च करके बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाती है जिससे सरकार को कोई नुकसान नहीं होता, तो केंद्र सरकार भी ऐसा ही करें और सभी बुजुर्गों को किराए में पूरी तरीके से छूट दी जाए।

दरअसल कोविड महामारी के दौरान खराब वित्तीय हालत को देखते हुए रेलवे ने तीन श्रेणियों को छोड़कर सभी के किराए में छूट बंद कर दी थी, इनमें वरिष्ठ नागरिक भी हैं। कोरोना महामारी से पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को 50 फीसदी की छूट मिलती थी। महामारी का खतरा कम होने और देश में अन्य सभी तरह की गतिविधियों के पूरी तरह सामान्य होने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को ये राहत नहीं बहाल की गई।

- विज्ञापन -

Latest News