विज्ञापन

CM Manohar Lal Khattar ने PM Modi से की मुलाक़ात, एसवाईएल समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम के साथ अपनी सरकार के नौ साल का लेखा-जोखा साझा किया। साथ ही बचे एक साल के कार्यकाल में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। 26 अक्तूबर को हरियाणा सरकार के नौ साल पूरे हो रहे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम के साथ अपनी सरकार के नौ साल का लेखा-जोखा साझा किया। साथ ही बचे एक साल के कार्यकाल में होने वाले कार्यों से अवगत कराया। 26 अक्तूबर को हरियाणा सरकार के नौ साल पूरे हो रहे हैं। इस दिन सरकार बड़ा आयोजन करने जा रही है। सीएम ने इसके लिए पीएम को न्योता भी दिया। इसके साथ ही मनोहर लाल ने एसवाईएल के मुद्दों पर भी चर्चा की।

 

Latest News