विज्ञापन

धनबाद में हिंसक टकराव के मामले में सीएम सोरेन ने दिए जांच के आदेश, कहा- दोषियों पर होगा सख्त एक्शन

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोयला खनन कंपनी से जुड़े विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोयला खनन कंपनी से जुड़े विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने ड्यूटी पर तैनात एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार पर हमला करने वालों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में गुरुवार को आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष में कई राउंड फायरिंग और बमबारी हुई थी। इसमें 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का निशाना बनी थी। बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए थे।

उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी थी। हिंसक झड़प में कम से कम 18 बाइक भी आग के हवाले कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झड़प रोकने के दौरान घायल हुए बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से शुक्रवार को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से बात की।

उन्होंने एसडीपीओ से इलाज से संबंधित पूरी जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इस घटना को लेकर राज्य सरकार आपके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है। उनके इलाज को लेकर जिस तरह के सहयोग की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। अगर जरूरत पड़े तो एयरलिफ्ट कर उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान ले जाया जाएगा।

सीएमओ की ओर से शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest News