विज्ञापन

Mahakumbh 2025 के लिए जारी होंगे 6 अलग-अलग रंगों के e-Pass, जानिये कैसे और किसको मिलेगा किस रंग का पास?

Coloured e-Pass : महाकुम्भ में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयारियां जोरों पर है। कहीं किसी चीज़ की कमी न रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार कार्यरत है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने 6.

Coloured e-Pass : महाकुम्भ में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए तैयारियां जोरों पर है। कहीं किसी चीज़ की कमी न रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन लगातार कार्यरत है। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने 6 रंग के e-Pass जारी करने का फैसला लिया है।

VIP से लेकर पुलिस और अखाड़ों के लिए अलग-अलग 6 रंगों के e-Pass जारी किए जा रहे हैं। राज्य के CM योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं से सम्बन्धित सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। e-Pass जारी करने के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया जा रहा है।

UPDESCO के जरिए मिलेगा e-Pass-
वाहनों के e-Pass के लिए UPDESCO के जरिए से e-Pass जारी किये जाएंगे। महाकुम्भ के दौरान सभी व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन के लिए कई विभागों के नोडल अधिकारी और मेला पुलिस, वाहन पास के आवदेनों का सत्यापन निर्धारित कोटा के आधार पर करेंगे।

ये भी पढ़ें – 120 करोड़ की गड्ढों वाली सड़क में किया भ्रष्टाचार का खुलासा, कैसे हत्यारों ने पत्रकार को दी दर्दनाक मौत? पढ़िए…

ये कागजात हैं जरूरी-
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक वाहन पास के लिए आवेदक का व्यक्तिगत विवरण, कलर्ड पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और वाहन की RC और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी साथ लानी होगी।

किसको किस रंग का e-Pass-
उच्च न्यायालय, VIP, विदेशी राजदूत, विदेशी नागरिक और अप्रवासीय भारतीयों के साथ केंद्र, राज्य के विभाग के लिए सफेद रंग का ई-पास जारी किया जा रहा है। अखाड़ों और संस्थाओं के लिए केसरिया रंग, वेंडर, फूड कोर्ट और मिल्क बूथ के लिए पीले रंग, मीडिया को आसमानी, पुलिस बल को नीला और आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के लिए लाल रंग का e-Pass प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें – धनश्री और चहल का तलाक! भावुक हुए क्रिकेटर ने साझा किया दर्द

सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था-

महाकुंभ के शुभ अवसर पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए है। श्रद्धालुओं को असुविधा ने हो इसके लिए मेला प्राधिकरण की ओर से सभी सेक्टर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनों के पास के लिए कैटेगरी के आधार पर कोटा निर्धारित किया गया है, जिसके अनुरूप वाहन पास के अनुमोदन के लिए प्रत्येक विभाग के स्तर से नोडल अधिकारी नामित किया जा रहा है।

Latest News