कांग्रेस ने मोदी की गारंटी से मुकाबला करने के लिए पांच गांरटियों की घोषणा की

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों

बांसवाड़ा: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों का मुकाबला करने के लिए देश में तीस लाख लोगों को नौकरी देने, पहली बार में ही स्थाई नौकरी, पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाने सहित पांच गारंटियों की घोषणा की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बांसवाड़ा में आयोजित जनसभा में ये घोषणाएं की।

श्री राहुल गांधी ने कहा कि देश में 30 लाख सरकारी रिक्त पद हैं लेकिन मोदी सरकार भर नहीं रही है लेकिन अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सबसे पहला कदम तीस लाख लोगों को नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह सब युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जायेगा और इसके तहत प्रत्येक कॉलेज ग्रेजुएट या डिप्लोमाधारी को पहली नौकरी पक्की होगी। प्रशिक्षुओं को एक लाख रुपये भी मिलेंगे।

उन्होंने तीसरी गारंटी का ऐलान करते हुए कहा कि पेपरलीक के खिलाफ नया कानून लाया जायेगा और इसके तहत परीक्षा दिलावाने का तरीका बदला जायेगा और परीक्षाएं सरकारी संस्था ही करेगी और पेपरलीक हो गया तो ऐसी सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ताकि दूसरी बार पेपर लीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गिग वर्कर्स के लिए राजस्थान में कानून बनाया गया था और यही कानून हिन्दुस्तान में बनाया जायेगा ताकि इन लोगों की सुरक्षा एवं पेंशन आदि हो सके।

उन्होंने पांचवीं गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि मोदी ने स्टार्टअप, मेक इन इंडिया आदि किया लेकिन इसका कोई फर्क नही पड़ा और सारा फायदा दो-तीन अरबपति ले गये और युवाओं को कोई फायदा नहीं पहुंचा। लेकिन अब पांच हजार करोड़ रुपए का स्टार्टअप के लिए एक कोष बनाया जायेगा और यह हर जिले के लिए होगा। गरीबों के लिए यह फंड दिया जायेगा और यह गरीब, बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए होगा।

- विज्ञापन -

Latest News