नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को लेकर संदेहों को खारिज करने के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि प्रमुख विपक्षी पार्टी को समझ लेना चाहिए कि ईवीएम को दोष देने से उसे कुछ हासिल नहीं होने वाला है क्योंकि अब तो उसके सहयोगी भी इस बारे में बोल रहे हैं। अब्दुल्ला ने शुक्रवार को विशेष साक्षात्कार में कांग्रेस पार्टी की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर तीखी आपत्ति को खारिज किया था और कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जाएं तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें।
अब्दुल्ला की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि इंडिया गठबंधन के सदस्य ही अब ऐसा कह रहे हैं। ममता, शरद पवार, अखिलेश भी यह कह रहे हैं। आप केवल ईवीएम को दोष नहीं दे सकते। उन्होंने कहा ‘सपा और अखिलेश ने कहा कि हम (उत्तर प्रदेश से) 80 सीटें जीतेंगे और ईवीएम हटाएंगे। सपा हमेशा से ईवीएम के खिलाफ रही है और आगे भी करती रहेगी। बाराबंकी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य तनुज पुनिया ने कहा कि पार्टी ने हमेशा कहा है कि वह ईवीएम के खिलाफ है।