जयपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा रावण रूप में चित्रित करने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जयपुर में विरोध-प्रदर्शन किया।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से ही कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरु हो गये तथा श्री डोटासरा द्वारा कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसे डोटासरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र में भाजपा के शासन से समाज का हर वर्ग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा सरकार द्वारा समाज में नफरत का जहर घोलने के विरुद्ध तथा समाज में भाईचारा कायम करने के लिए भारत जोड़ो यात्र के रूप में बड़ा अभियान प्रारम्भ किया जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा नेता भयभीत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्र के पश्चात जो दुष्प्रचार भाजपा ने राहुल गांधी के विरुद्ध किया था उसका अंत हो गया है और भाजपा की असलियत जनता के सामने उजागर हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता समझ चुकी है कि भाजपा को आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है, केवल चुनाव लडऩे के लिए नए-नए हथकण्डे अपनाती रहती है, जिसका हालिया उदाहरण लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने का रहा, किन्तु आश्चर्य की बात है कि नई लोकसभा के उद्घाटन में राष्ट्रपति को ही नहीं बुलाया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा देश में महिला आरक्षण बिल लागू करने का श्रेय लेने का प्रयास किया गया किन्तु कांग्रेस पार्टी के पूर्ण समर्थन के बावजूद मोदी सरकार ने बिल लागू नहीं किया जो दर्शाता है कि भाजपा की केन्द्र सरकार केवल वाहवाही लूटना चाहती है। डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अथवा इण्डिया गठबंधन सत्ता में नहीं आ जाए उसके लिए भाजपा द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है जिसके उजागर होने पर जनता के बीच भाजपा की साख समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षडयंत्रपूर्वक राहुल गांधी को रावण के रूप में पेश किया है और जैसे पूर्व में गोडसे ने महात्मा गांधी को रावण के रूप में पेश कर हत्या की। सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा राहुल गांधी के विरुद्ध नफरत एवं ¨हसा का माहौल कायम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं केन्द्र सरकार उनके विरुद्ध आवाज उठाने वाले राहुल गांधी को अपने रास्ते से हटाना चाहती है, इसलिए षड्यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रही है और ईडी, इनकम टैक्स एवं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है तथा आज के अखबार में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जो टिप्पणी ईडी के विरुद्ध की गई है उससे संवैधानिक संस्थान की साख मिट्टी में मिल गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डरते नहीं है, क्योंकि ईमानदारी से जनसेवा का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राजनीति को व्यवसाय के रूप में लेते हैं, किन्तु कांग्रेस के लिए राजनीति सेवा का मौका है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना कराने की मांग की तथा जिसकी जितनी आबादी उसका उतना हक नारा दिया, इस बात का भाजपा एवं केन्द्र सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं इसलिए भाजपा निम्न स्तरीय राजनीति कर रही है, किन्तु भाजपा को कांग्रेस के कार्यकर्ता माकूल जवाब देंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि यह मौका सडक़ पर उतर कर पार्टी को मजबूत करने का है तथा जो कार्यकर्ता सडक़ पर उतरेगा जनता के बीच रहेगा वही आगे बढ़ेगा।चतुर्वेदी ने बताया कि सभा के बाद डोटासरा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जुलूस निकाला एवं भाजपा के विरूद्ध प्रदर्शन किया।