भोपाल: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आचारसंहिता लगने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक नए जिले पांढुर्ना के साथ प्रदेश में पांच नई तहसील बनाने के निर्णय पर सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास ‘समत्व भवन’ में कल देर रात हुई इस बैठक में मंत्रि परिषद द्वारा 6 हजार करोड़ रूपये की 18 सिंचाई परियोजनाओं की भी स्वीकृति दी गई। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें चितावद – उज्जैन, मेढ़ा – बैतूल, पन्हेटी – गुना, लोनी – रीवा , खाम्हा – कटनी, डोकरीखेड़ी – नर्मदापुरम, सोनपुर – शिवपुरी, थावर-मण्डला, मुरकी-डिंडोरी, पावा-शिवपुरी, सिरमौर-रीवा, कनेरा-भिण्ड, मल्हारगढ़-मंदसौर, देवरी-नर्मदापुरम, सीतलझिरी-बैतूल, आहू-आगर मालवा, बगलीपीठ-बालाघाट और पहाड़िया-रीवा शामिल है।