अलीगढ़: अलीगढ़ जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता ने विवादित बयान दिया कि शुक्रवार को होली मनाने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए मुस्लिम पुरुष ‘तिरपाल से बने हिजाब’ पहनकर ही निकलें। इस साल होली का त्यौहार शुक्रवार को है। रमजान का महीना भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्रलय की उच्चस्तरीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री के समकक्ष दर्जा प्राप्त रघुराज सिंह ने सोमवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘होली और जुमे की नमाज के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कुछ लोगों को इस पर आपत्ति है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों से मेरा अनुरोध है कि जैसे वहां की महिलाएं (मुस्लिम महिलाओं की ओर इशारा करते हुए) हिजाब पहनती हैं और मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाता है, वैसे ही वे तिरपाल का हिजाब बनाकर आ-जा सकते हैं।
इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और वे आसानी से नमाज अदा कर सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि होली सनातन धर्म की आस्था का विषय है और इसमें रंग लगाने वालों को एक निश्चित सीमा के भीतर ही रंग फैंकने के लिए नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘होली का पर्व सत्य युग से मनाया जाता रहा है। होली साल में एक बार आती है। इसलिए मैं कहूंगा कि जैसे मस्जिदों पर तिरपाल लगा होती है और वहां की (मुस्लिम) महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही उन्हें तिरपाल से हिजाब बनाना चाहिए। इससे उनकी टोपी भीगेगी नहीं। पुरुष भी तिरपाल का हिजाब पहन सकते हैं। हिंदुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए।’