Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत, BP और हार्ट रेट में आई गिरावट

Dallewal Health

Dallewal Health

Dallewal Health : किसानों की मांगों को लेकर 42 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत सोमवार देर रात को ‘बिगड़ गई’ और उनका BP गिर गया, यह जानकारी धरना स्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने दी है। इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पैनल ने 70 वर्षीय डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया। उन्होंने अब तक सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है। डॉक्टरों ने कहा कि डल्लेवाल का रक्तचाप 80/56 हो गया है और इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है।

डॉ. अवतार सिंह ने कहा, “उनकी हालत बिगड़ गई है। उनका रक्तचाप तेजी से गिर गया। उनकी हालत देखने के बाद हम चिंतित है। हम उन्हें कोई चिकित्सा सहायता नहीं दे सकते।” NGO 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन की टीम का हिस्सा डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि हमने उनके पैर उठाए और मले जिसके बाद उनका रक्त प्रवाह थोड़ा बेहतर हुआ। उन्होंने कहा, “उनका रक्तचाप और नाड़ी की दर में उतार-चढ़ाव हो रहा है।”

ये भी पढ़ें – किस दिन होंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव? आज होगा ऐलान!

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी देना भी शामिल है। 20 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने का फैसला पंजाब सरकार के अधिकारियों और डॉक्टरों पर छोड़ दिया था। किसान नेताओं ने पहले कहा था कि डल्लेवाल ने अपने उपवास के दौरान कुछ नहीं खाया है। उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ पानी पी रहे हैं।

पिछले कई दिनों में पंजाब सरकार ने अधिकारियों के माध्यम से डल्लेवाल को मनाने की कई कोशिशें की हैं कि अगर वह अपना उपवास नहीं तोड़ना चाहते हैं तो वह चिकित्सा सहायता ले लें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति ने सोमवार को डल्लेवाल से मुलाकात की और उनसे चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया।

ये भी पढ़ें – सुबह-सुबह उत्तर भारत में 7.1 की तीव्रता से आए भूकंप से हिली धरती, लोगों में मचा हड़कंप

डल्लेवाल से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “हम सभी ने उनसे बार-बार चिकित्सा (सहायता) के लिए अनुरोध किया। हम चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे।” उन्होंने कहा, “मैं आज यहां यह कहने नहीं आया हूं कि आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए, बल्कि यह कहने आया हूं कि आपका (डल्लेवाल) स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।” डल्लेवाल ने पैनल से कहा कि उनके लिए कृषि मुद्दे पहले हैं, उनका स्वास्थ्य बाद में है।

Exit mobile version