विज्ञापन

यमुनानगर में एक खाली प्लाट से गली सड़ी हालत में मिला 12वीं की छात्रा का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

यमुनानगर (कुलवीर दीवान): यमुनानगर के हुड्डा सेक्टर 17 के समीप एक खाली प्लॉट में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव गली सड़ी हालत पर पड़ा हुआ मिला। छात्रा 7 दिन पहले लापता हुई थी और इसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शहर में दर्ज भी कराई थी। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि.

यमुनानगर (कुलवीर दीवान): यमुनानगर के हुड्डा सेक्टर 17 के समीप एक खाली प्लॉट में 12वीं कक्षा की छात्रा का शव गली सड़ी हालत पर पड़ा हुआ मिला। छात्रा 7 दिन पहले लापता हुई थी और इसके पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शहर में दर्ज भी कराई थी। फिलहाल परिजनों का आरोप है कि छात्रा की रेप के बाद किसी ने निर्मम हत्या कर शव को यहां फेंका है।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो जांच के दौरान पुलिस के हाथ युवती का आई कार्ड लगा। जिसमें यह सामने आया एक स्कूल में पढ़ने वाली बारहवीं कक्षा की छात्रा जो कि 7 दिन पहले लापता हुई थी यह शव उसी छात्रा का है। छात्रा का शव मिलने पर आसपास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के बाद छात्रा की शिनाख्त कराई। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों ने यह भी शंका व्यक्त की है कि उनकी बेटी का रेप किया गया है जिसके बाद उसकी हत्या कर यहां पर फेंक दिया है।

छात्रा का शव इस हालत में मिलने से पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटे हुए है। बताया जा रहा है कि लड़की को कुछ दिनों से धमकी भरे फोन भी आ रहे थे और लड़की ने इस मामले में अपने परिजनों को भी बताया था। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अब उन नंबरों की भी जांच कर रही है जिस नंबरों से छात्रा को बार-बार फोन आ रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ लड़कों को डिटेन भी किया है जिसके बारे में अभी पुलिस खुलकर नहीं बता रही।

Latest News