Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Delhi Election : चुनावों के दौरान नहीं बाँट सकेंगे Cash! आयकर विभाग ने स्थापित किया नियंत्रण कक्ष 

Delhi Election Income Tax

Delhi Election Income Tax

Delhi Election Income Tax : आयकर विभाग ने बुधवार को चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष व निगरानी प्रकोष्ठ गठित किया है, जिसमें लोग दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पैसे बांटे जाने जैसे अवैध प्रलोभनों के मामलों के बारे में सूचना दे सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।
टोल-फ्री नंबर जारी-
विभाग की आयकर (जांच) शाखा ने एक सार्वजनिक अधिसूचना में कहा कि उसने मध्य दिल्ली के ‘सिविक सेंटर’ में चौबीस घंटे, सातों दिन काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और एक टोल-फ्री नंबर भी जारी किया है।
कोई भी व्यक्ति दे सकता है सूचना-
अधिसूचना में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में नकदी, सोने-चांदी और कीमती धातुओं आदि के संदिग्ध लेन-देन या वितरण के बारे में विभाग को सूचना दे सकता है।
पहचान राखी जाएगी गोपनीय-
विभाग ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Exit mobile version