दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, प्रदूषण के खिलाफ आज से ‘रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू

नेशनल डेस्क: रावण दहन यानि कि दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है। वहीं प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए गुरुवार से दिल्ली सरकार का रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान दिल्ली के ITO चौराहे से शुरू होगा। यह 28 को बाराखंभा और.

नेशनल डेस्क: रावण दहन यानि कि दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है। वहीं प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए गुरुवार से दिल्ली सरकार का रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरू होने जा रहा है। यह अभियान दिल्ली के ITO चौराहे से शुरू होगा। यह 28 को बाराखंभा और 30 अक्तूबर को चंदीगराम अखाड़ा चौरा और 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

 

बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सर्दियों के महीनों के दौरान शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए एक व्यापक 15-सूत्रीय शीतकालीन कार्य योजना की घोषणा की थी। दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्ली सरकार प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट में विशेष अभियान चलाने जा रही है, जिसमें पराली जलाने से निपटने के लिए बायो-डीकंपोजर का उपयोग, बायोमास जलाने पर प्रतिबंध, धूल रोधी उपायों को लागू करना और एंटी-स्मॉग गन का उपयोग करके व्यापक जल छिड़काव जैसे उपाय शामिल हैं।

 

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद और केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन के बाद दिल्ली सरकार द्वारा 2020 में यह पहल शुरू की गई थी। अध्ययन से पता चला कि लालबत्ती पर वाहन का इंजन चालू रखने से प्रदूषण के स्तर में 9 प्रतिशत की वृद्धि होती है। दिल्ली की हवा पिछले महीने सितंबर से ही बिगड़नी शुरू हो गई थी। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 था, जो बुधवार को थोड़ा बिगड़कर 243 हो गया।

- विज्ञापन -

Latest News