Delhi Air Pollution: लोगों की सांसों पर जहरीली हवा का अटैक, घनी स्मॉग में छिपा इंडिया गेट…100 मीटर दूर से भी नहीं दिख रहा

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में बनी हुई है। दिल्ली दो दिन से स्मॉग में छिपी हुई है। शुक्रवार को तो इतने बुरे हाल रहे कि इंडिया गेट दिखना भी बंद हो गया। 100 मीटर की दूरी से भी इंडिया गेट नजर नहीं आ रहा था। दिल्ली में लोग जहरीली हवा में.

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ कैटेगरी में बनी हुई है। दिल्ली दो दिन से स्मॉग में छिपी हुई है। शुक्रवार को तो इतने बुरे हाल रहे कि इंडिया गेट दिखना भी बंद हो गया। 100 मीटर की दूरी से भी इंडिया गेट नजर नहीं आ रहा था। दिल्ली में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हुए पड़े हैं।

 

दिल्ली में AQI गुरुवार को सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार को सुबह नौ बजे 471 पर पहुंच गया जो अत्यधिक प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि के कारण प्रदूषण स्तर में अचानक वृद्धि को दर्शाता है। दिल्ली-एनसीआर में घनी और दमघोंटू धुंध छाई है, इससे लोगों को सांस लेने संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं।

 

दिल्ली में पीएम2.5 प्रदूषण में 25 फीसदी हिस्सा पराली जलाने से उठने वाले धुएं का है और यह आंकड़ा शुक्रवार तक 35 फीसदी पर पहुंच सकता है। खराब एयर क्वालिटी से सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश भी परेशान है। वहीं दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के लिए खतरनाक प्रदूषण से बच्चों की सुरक्षा करने की कवायद के तहत सभी प्राइमरी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद करने की भी घोषणा की है।

- विज्ञापन -

Latest News