Dry Day: जाम छलकाने वालों के लिए खबर! आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें…जानिए सरकार ने क्यों लिया यह फैसला Martyrdom

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शुक्रवार को ड्राई डे का ऐलान किया गया है। आज आपक दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने ऐलान.

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शुक्रवार को ड्राई डे का ऐलान किया गया है। आज आपक दिल्ली में शराब नहीं मिलेगी। दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। साथ ही दिल्ली सरकार ने ऐलान किया कि अब दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) को ड्राई डे नहीं होगा।

 

आबकारी विभाग की ओर से जारी एक ‘शुद्धिपत्र’ में कहा गया है कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बदले 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने अक्तूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था।

 

अधिकारियों ने कहा कि अब इसमें बदलाव किया गया है और शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर शुष्क दिवस होगा, यानि कि अब 25 दिसंबर को शराब की दुकानें बंद नहीं होंगी।

- विज्ञापन -

Latest News