विज्ञापन

पूर्वोत्तर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों के दिलों में खौफ

Manipur Earthquake : देश के विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन भूकंपीय घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया है। बुधवार को पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में भूकंप की दो घटनाएं देखने को मिली हैं जिस कारण लोग सहम उठे। भूकंप के.

- विज्ञापन -

Manipur Earthquake : देश के विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इन भूकंपीय घटनाओं ने लोगों के दिलों में खौफ भर दिया है। बुधवार को पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में भूकंप की दो घटनाएं देखने को मिली हैं जिस कारण लोग सहम उठे। भूकंप के ये झटके करीब-करीब पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं कि मणिपुर में भूकंप कब आए और इनकी तीव्रता क्या थी।

5.7 तीव्रता का था पहला भूकंप

बुधवार को मणिपुर में लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इनमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई है। इसके झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए। शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक, ये भूकंप राज्य में पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर आया। इस भूकंप का केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था। इसके झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।

4.1 की तीव्रता का भा दुसरा भूकंप

मणिपुर में बुधवार को दूसरा भूकंप दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर आया जिस कारण लोग और ज्यादा डर गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं है। इंफाल में एक अधिकारी ने कहा है कि भूकंप के कारण नुकसान के बारे में मिल रही सूचनाओं की पुष्टि की जा रही है। क्षेत्र के अन्य राज्यों में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है।

भूकंप आने का कारण

भारत समेत पूरी दुनिया में भूकंप की घटनाएं हाल के दिनों में काफी बढ़ गई हैं। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, ये प्लेट्स कई बार फॉल्ट लाइन पर टकराती हैं, जिससे घर्षण पैदा होता है। इस घर्षण से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता तलाशती हैं। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

Latest News