नेशनल डेस्क: ममता बनर्जी सरकार के मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक के कोलकाता वाले आवास पर ED ने गुरुवार सुबह-सुहग छापेमारी की। ED के अधिकारी तड़के बंगाल के वन मंत्री के आवास पहुंचे और छापेमारी शुरू की।
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कथित राशन घोटाले से जुड़ी है जिसकी जांच ED कर रही है। ज्योतिप्रिया मल्लिक वन मंत्री बनने से पहले खाद्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे।