एल्विश और फाजिलपुरिया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, यूपी-हरियाणा की प्रॉपर्टी ज़ब्त

नई दिल्ली: यूटूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। जांच एजैंसी ने ये प्रॉपर्टी यूपी-हरियाणा में अटैच की है। बता दें कि ईडी एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान पहले ही दर्ज.

नई दिल्ली: यूटूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। जांच एजैंसी ने ये प्रॉपर्टी यूपी-हरियाणा में अटैच की है। बता दें कि ईडी एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के बयान पहले ही दर्ज कर चुकी है और दोनों से लंबी पूछताछ भी कर चुकी है। एल्विश ने कथित तौर पर रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई किया था। इसके लिए जो पैसे मिले थे, उनके लेन-देन से संबंधित मामले में एल्विश और बाकी लोगों से ईडी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद इनकी प्रॉपर्टी की जब्ती की कार्रवाई की गई है। केंद्रीय एजैंसी ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) जिला पुलिस द्वारा एल्विश और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर और चार्जशीट का संज्ञान लेने के बाद मई में मामला दर्ज किया था और पीएमएलए के तहत आरोप लगाए थे। हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया के एल्विश यादव से संबंध हैं, उनसे भी ईडी ने इस मामले में पूछताछ की थी। एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। एल्विश पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

- विज्ञापन -

Latest News