भोपालः चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का असर मध्यप्रदेश के पूर्वोत्तर के हिस्से में देखने को मिल सकता है, जिसके प्रभाव से अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों ने आज यहां बताया कि राजधानी भोपाल सहित समूचे मध्यप्रदेश में आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते दिन के तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ गई है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के प्रभाव से प्रदेश भर में यह बादल छाए हुए हैं। इस तूफान के चलते अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए गए हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि 2 दिन बाद से बादल छटने लगेंगे और आसमान के साफ होने के बाद ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई है। राजधानी भोपाल में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते दिन में ठंड का प्रभाव देखा जा रहा लेकिन रात में बादलों के चलते ठंड का प्रभाव कम दिख रहा है।