नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखों का चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही इन पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान किया।
किस राज्य में कब खत्म हो रहा कार्यकाल
मिजोरम
मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव होना है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर दो पड़ाव में चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था।
मध्य प्रदेश
राज्य में इसी 17 नवंबर को चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव होंगे और इसका कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है। राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था।
राजस्थान
राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। राज्य की 200 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होगा।
तेलंगाना
तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव होंगे। तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है।
वहीं सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।