विज्ञापन

सनातन के बारे में अपमानजनक शब्दों का हर हिंदूूधर्मी को करना चाहिए विरोध : CM Pramod Sawant

ग्वालियरः गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने आज कहा कि यूपीए ने अपना नाम बदल कर अब‘इंडिया’रख लिया है और सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोगों का हर हिंदूूधर्मी को विरोध करना चाहिए। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने यहां.

ग्वालियरः गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने आज कहा कि यूपीए ने अपना नाम बदल कर अब‘इंडिया’रख लिया है और सनातन धर्म के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले लोगों का हर हिंदूूधर्मी को विरोध करना चाहिए। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने यहां आए डॉ सावंत ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान‘इंडिया’गठबंधन के बारे में कहा कि यूपीए ने अपना नाम बदल कर अब ये नाम रख लिया है। नाम बदलने से नीति और नीयत नहीं बदलती।

उन्होंने कहा कि सनातन हिंदूू धर्म को खत्म करना इस गठबंधन का एजेंडा है। हर एक हिंदूूधर्मी को इनका विरोध करना चाहिए। गठबंधन के लोगों ने कई ऐसे शब्द बोले जो कोई अपनी जुबान पर भी नहीं लाना चाहता। हर हिंदूूधर्मी को इस बारे में विचार करना चाहिए। जिस सनातन धर्म को मुगल, अंग्रेज और डच नहीं मिटा पाए, ये लोग उसे मिटाने की बात कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिवराज सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पहचानी जाती है। राज्य में पिछले दिनों शुरु हुई‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के संदर्भ में डॉ सावंत ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ लोगों को हाथ दिखाया, जबकि भाजपा ने हर हाथ को काम दिया है। उन्होंने दावा किया कि जन आशीर्वाद यात्रा को जनता से जैसा आशीर्वाद मिल रहा है, उससे पता चल रहा है कि यहां डबल इंजन की सरकार बनेगी।

Latest News