किसानों को मार्केटिंग मेकैनिज्म सीखना होगा: धनखड़

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों से ‘मार्केटिंग मेकैनिज्म’ सीखने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार कृषि से जुड़ा हुआ है। धनखड़ ने हरियाणा के हिसार में केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान परिवार को बाजार की दिशा.

नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों से ‘मार्केटिंग मेकैनिज्म’ सीखने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि इससे दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार कृषि से जुड़ा हुआ है। धनखड़ ने हरियाणा के हिसार में केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान परिवार को बाजार की दिशा में सोचना चाहिए और बाजार को समझना चाहिए।

उन्होंने कहा,“किसान परिवार के कृषक पुत्रों को सोचना पड़ेगा कि दुनिया में सबसे बड़ा व्यापार यदि अगर आज के दिन में कोई है, तो वह कृषि उत्पादन से जुड़ा हुआ है। आप गेहूं को ले लो, चावल को ले लो, बाजरे को ले लो, मिलेट को ले लो… चाहे तो सब्जी को ले लो, फल को ले लो, थोड़ा और आगे जाएं पशुधन में देख लो, दूध को ले लो। किसान को एक अच्छा मार्केटिंग मेकैनिज्म अपनाना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि किसान के परिवार में प्रतिभा है और इसका प्रयोग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के विकास और स्थायित्व में किसान का बहुत बड़ा योगदान है। किसान को कृषि मंडी के माध्यम से जो कृषि के व्यापार में भागीदारी बढ़ानी चाहिए। इससे किसान की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि किसान को बाजार की समझ देने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को एक पाठ्यक्रम शुरु करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान भारत की अर्थव्यवस्था की असली रीढ़ की हड्डी है।

- विज्ञापन -

Latest News