विज्ञापन

पटना पुस्तक मेला में फिल्मकार रीतेश परमार को किया गया सम्मानित

पटना: पटना पुस्तक​ मेले में चल रहे ​सिनेमा-उनेमा फिल्मोत्सव के छठे दिन गुरुवार को 250 से अधिक डॉक्यूमेंट्री एवं अन्य फिल्में बना चुके फिल्मकार रीतेश परमार को सम्मानित किया गया। पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने फिल्मकार को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न, पौधा आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्मकार रीतेश परमार ने.

पटना: पटना पुस्तक​ मेले में चल रहे ​सिनेमा-उनेमा फिल्मोत्सव के छठे दिन गुरुवार को 250 से अधिक डॉक्यूमेंट्री एवं अन्य फिल्में बना चुके फिल्मकार रीतेश परमार को सम्मानित किया गया।

पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने फिल्मकार को प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिह्न, पौधा आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्मकार रीतेश परमार ने कहा कि बिहार में फिल्मोत्सव व फिल्म सेमिनार लगातार होना चाहिए, ताकि सही सिनेमा बनाने का दबाव फिल्मकारों पर बना रहेगा।

Latest News