विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने मलेशियाई समकक्ष के साथ की बातचीत

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके मलेशियाई समकक्ष जाम्ब्री अब्दुल कादिर ने मंगलवार को रक्षा, व्यापार, निवेश और स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने को लेकर व्यापक चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) में बातचीत की। जयशंकर ने वार्ता से पहले ‘एक्स’ पर कहा, “नयी दिल्ली.

नयी दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके मलेशियाई समकक्ष जाम्ब्री अब्दुल कादिर ने मंगलवार को रक्षा, व्यापार, निवेश और स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने को लेकर व्यापक चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) में बातचीत की।

जयशंकर ने वार्ता से पहले ‘एक्स’ पर कहा, “नयी दिल्ली में मलेशियाई विदेश मंत्री जाम्ब्री का गर्मजोशी भरा स्वागत। आज शाम हमारी छठी संयुक्त आयोग बैठक उन्नत रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएगी।” पिछले हफ्ते, विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जेसीएम में राजनीति, रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा होगी।

पिछली जेसीएम 2011 में कुआलालंपुर में आयोजित हुई थी।मलेशियाई विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दोनों विदेश मंत्री आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इसने कहा, “इस यात्रा से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।”

- विज्ञापन -

Latest News