नेशनल डेस्क: पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही मंहगाई ने एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया है। साल का आखिरी महीने की पहली तारीख यानि कि 1 दिसंबर 2023 को गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। गैस सिलेंडर महीने की शुरुआत में ही महंगा हो गया है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपए तक की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है। हालांकि यह दाम 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG price) पर किया गया है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े हैं।
IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं। इससे पहले 1 नवंबर को भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में जहां लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को नहीं बढ़ाया हैय़ यानि कि यह पुराने दाम पर ही मिलेगा।